नई Audi A4  में दिए जाएंगे दो इंजन ऑप्शंस

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 03:01 PM (IST)

 ऑटो न्यूज़ : नई ऑडी ए4 दो इंजन ऑप्शंस यानि पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा ऑडी के टेक्नीकल डेवलेमेंट हेड ओलिवर हॉफमैन ने एक इंटरव्यू में किया। यह नए पेट्रोल और डीजल इंजन विद्युतीकरण को भी स्पोर्ट करेंगे। 

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस नई पीढ़ी की ऑडी के रेगुलर मॉडल में आईसी इंजन 48-वोल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया जाएगा। इससे पहले ऑडी द्वारा यह घोषणा की गई है कि 2025 में कंपनी एक internal combustion इंजन से चलने वाले आखिरी नए मॉडल का प्रोडक्शन शुरु करेगी।

PunjabKesari

ऑडी के टेक्नीकल डेवलेमेंट हेड ओलिवर हॉफमैन ने कहा है कि 2025 से पहले नई ऑडी ए4 को लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमान है कि ऑडी ए4 की लॉन्चिंग के दौरान ही साथ नई ऑडी ए6 को भी पेश किया जा सकता है। ऑडी ए4 MLB आर्किटेक्चर पर बेस्ड होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News