भारत बन रहा ग्लोबल प्रोडक्शन हब! Samsung का स्मार्टफोन से TV तक निर्यात में बंपर इजाफा
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सैमसंग इंडिया तेजी से वैश्विक प्रोडक्शन सेंटर के रूप में उभर रहा है। कंपनी के रजिस्ट्रार के पास दायर नई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में सैमसंग का भारत से स्मार्टफोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का निर्यात 25% बढ़कर 45,930 करोड़ रुपये हो गया।
फाइलिंग में बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान लगभग 42% था, जो वित्त वर्ष 2024 में 37% था। भारतीय यूनिट ने इसी साल अमेरिका को भी निर्यात शुरू किया है, हालांकि अमेरिका को भेजे गए उत्पादों का विवरण साझा नहीं किया गया है। सॉफ्टवेयर निर्यात भी 21% बढ़कर 2,274 करोड़ रुपये हो गया। विशेष रूप से, सैमसंग इंडिया का निर्यात घरेलू बाजार की धीमी वृद्धि के विपरीत मजबूत रहा, जहां रेवेन्यू में केवल 5% की बढ़ोतरी हुई।
निर्यात विस्तार और प्रमुख बाजार
रेगुलेटरी दस्तावेज़ों के अनुसार, सैमसंग इंडिया ने लगभग 70 देशों में उत्पाद निर्यात किए हैं, जिनमें वियतनाम और दक्षिण कोरिया जैसे ऐसे देश भी शामिल हैं जहां इसका लोकल प्रोडक्शन मौजूद है। गैलेक्सी स्मार्टफोन चीन, यूरोप, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, यूके, अमेरिका और वियतनाम को निर्यात किए जाते हैं। घरेलू उपकरण और टीवी अधिकतर अफ्रीका, एशिया और दक्षिण कोरिया के उभरते बाजारों में भेजे जाते हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि निर्यात इस साल और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कंपनियां अपने सोर्सिंग बेस का विस्तार कर रही हैं और कोरियाई निर्माता भारत में सप्लाई चेन और सेल्स बेस मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जीएसटी कटौती से घरेलू बिक्री को भी बढ़ावा मिलेगा।
एप्पल से बढ़ रही टक्कर
प्रतिद्वंदी एप्पल इंडिया, केवल स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर बेचती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में एप्पल ने भारत से 17.4 अरब डॉलर के iPhone निर्यात किए। यह सैमसंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बना। भारत का कुल स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2025 में 2 लाख करोड़ रुपये पार कर गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 54% अधिक है। सैमसंग ने वित्त वर्ष 25 में 65,253 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि एप्पल की बिक्री 74,680 करोड़ रुपये रही।
सैमसंग इंडिया के स्मार्टफोन कारोबार की स्थिति
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म AltInfo के फाउंडर मोहित यादव के अनुसार, सैमसंग इंडिया में मंदी का कोई संकेत नहीं है। कंपनी का लाभ और कैश बैलेंस बढ़ रहा है, जो वित्त वर्ष 24 के 17,300 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में लगभग 27,900 करोड़ रुपये हो गया।
सैमसंग इंडिया के स्मार्टफोन व्यवसाय ने कुल बिक्री में 74% का योगदान दिया, जबकि घरेलू उपकरण और टीवी का योगदान 10% से अधिक रहा। आईडीसी इंडिया की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की वॉल्यूम मार्केट हिस्सेदारी 12.6% रही, जो वीवो (18.3%) और ओप्पो (13.9%) के बाद तीसरे स्थान पर है। एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 10.4% रही।
