Realme ने X2 Pro की सेल आज से शुरू, ग्राहकों को मिल रहे ये शानदार ऑफर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 12:21 PM (IST)

गैजेट डेस्कः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने X2 Pro की आज दोपहर 12 बजे से सेल शुरू कर दी है। कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन पिछले हफ्ते ही लांच किया गया था। इसको 27 नवंबर की रात 11:59 मिनट तक फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। रियलमी ने इस फोन में कई प्रीमियम फीचर दिए हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

PunjabKesari

दो वेरियंट में है Realme X2 Pro
Realme X2 Pro दो वेरियंट में बाजार में लाया गया है। पहला है 8जीबी+128जीबी और दूसरा 12जीबी+256जीबी। कंपनी ने इस फोन की खरीद पर 11,500 रुपये तक के कई शानदार ऑफर भी दे रही है। इस फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ग्राहक खरीद सकते हैं।

स्पेशिफिकेशन्स
1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के फोन 6.5 इंच का सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन की इंटरनल स्टोरेज 256जीबी है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर से लैस है। रियलमी X2 प्रो ड्यूल नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी X2 प्रो 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 35 मिनट में यह फोन को फुल चार्ज कर देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ravi Pratap Singh

Related News