7000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ रहा Realme का प्रीमियम फोन, फीचर्स हुए लीक

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : स्मार्टफोन बाजार में धमाल मचाने को तैयार रियलमी ने अपनी फ्लैगशिप GT 8 सीरीज को अगले सप्ताह लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में Realme GT 8 के अलावा GT 8 Pro को भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कई प्रमुख फीचर्स रिवील कर दिए हैं, जो इसे पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 7 Pro का अपग्रेडेड वर्जन बनाते हैं। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस ये फोन हाई-एंड परफॉर्मेंस और इनोवेटिव फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री करेंगे।

7000mAh दमदार बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग
रियलमी ने जारी किए गए आधिकारिक पोस्टर के जरिए GT 8 Pro की बैटरी को हाइलाइट किया है। यह फोन 7000mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा, जो पिछले मॉडल GT 7 Pro की 6500mAh बैटरी से काफी बेहतर है। बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी महज 15 मिनट में 0 से 15% चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा, बायपास चार्जिंग फीचर भी शामिल होगा, जो गेमिंग या हेवी यूज के दौरान बैटरी को कूल रखने में मदद करेगा। बड़ी बैटरी के बावजूद फोन की मोटाई केवल 8.20mm रहेगी, जो इसे स्लिम और प्रीमियम फील देगी।

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, GT 8 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित Realme UI 7 पर चलेगा, जो स्मूथ मल्टीटास्किंग और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस प्रदान करेगा।

कैमरा सेटअप
कैमरा लवर्स के लिए GT 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का मुख्य OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 200MP का पावरफुल सेंसर शामिल होगा। कंपनी सैमसंग HP5 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है। खास बात यह है कि फोन 4K वीडियो को 120fps पर रिकॉर्ड कर सकेगा, जो सिनेमैटिक शूटिंग के लिए शानदार रहेगा। इसके अलावा, स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को कैमरा को आसानी से बदलने की सुविधा देगा।

परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग पावर के मामले में GT 8 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए R1 चिप का इस्तेमाल हो सकता है, जो गेमिंग और हाई-ग्राफिक्स ऐप्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड रहेगी। मेमोरी ऑप्शंस में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी फीचर्स में WiFi 7, ब्लूटूथ 5.4 और अन्य मॉडर्न टेक्नोलॉजीज शामिल होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News