ब्लैकबेरी अपनी services पाकिस्तान में करेगी बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 09:51 AM (IST)

इस्लामाबाद: ब्लैकबेरी ने घोषणा की कि वह आगामी महीने के अंत तक पाकिस्तान में अपना परिचालन बंद करेगी। पाकिस्तान सरकार द्वारा ब्लैकबेरी की सेवाओं पर पाबंदियां लगाए जाने के चलते कपनी देश में परिचालन बंद कर रही है। पाकिस्तान सरकार कनाडाई स्मार्टफोन कपनी के यूजर डाटा तक पहुंच की मांग करती रही है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मार्टी बियर्ड ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि कपनी सोमवार से पाकिस्तान में अपनी सेवाएं बंद करेगी, लेकिन बाद में उसने 30 दिसबर तक देश से निकलने की बात कही क्योंकि सरकार की मांग पर बातचीत जारी थी। बियर्ड ने कहा कि पाकिस्तान में रहने का मतलब हमारे यूजर्स की निजता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता से हटना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News