Luminous का नया धमाका, लॉन्च किया चलता फिरता पोर्टेबल पावर स्टेशन, इतनी है कीमत

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:02 PM (IST)

टेक डेस्क : Luminous पावर टेक्नोलॉजी ने भारत में अपने नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की है। कंपनी ने स्मार्ट और पोर्टेबल एनर्जी सॉल्यूशन पर फोकस करते हुए नया ब्रांड EDGE पेश किया है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने पोर्टेबल पावर स्टेशन EDGE GO 1500 समेत कई मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिनमें पावरबैक के साथ-साथ साउंड सिस्टम भी इन्टीग्रेटेड है।

यह भारत का पहला पोर्टेबल पावर स्टेशन है जिसमें म्यूजिक सिस्टम शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह उन लोगों के लिए खास है, जो पोर्टेबल पावर बैकअप के साथ म्यूजिक का भी आनंद लेना चाहते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स
EDGE GO सीरीज मल्टीपल होम और प्रोफेशनल उपकरणों को पावर देने के लिए डिजाइन की गई है। EDGE GO 1500 में 1200W आउटपुट और 1120Wh पावर कैपेसिटी है। यह डिवाइस 90 प्रकार के घरेलू और प्रोफेशनल उपकरणों को सपोर्ट करता है। यह पोर्टेबल पावर स्टेशन BIS सर्टिफाइड और सोलर रेडी है। EDGE GO में बायडायरेक्शनल स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यह डिवाइस सिर्फ 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह मार्केट में उपलब्ध अधिकांश पोर्टेबल पावर डिवाइसेज से 7 गुना तेजी से चार्ज होता है।

साउंड सिस्टम फीचर्स
EDGE GO 1500 में 90W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें 6-inch का 50W सबवुफर और 15W के दो 2-inch स्पीकर्स शामिल हैं, जो बेहतर ऑडियो अनुभव देते हैं। EDGE GO सीरीज के प्रोडक्ट्स Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। P-सीरीज के तहत P700 मॉडल की कीमत ₹29,999, P1000 की कीमत ₹42,499, P1200 की कीमत ₹63,999 और EDGE GO 1500 की कीमत ₹1,14,999 रखी गई है। Luminous का यह नया पोर्टेबल पावर स्टेशन उन उपयोगकर्ताओं के लिए खास है, जिन्हें पावर बैकअप के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम भी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News