ये हैं अविश्वसनीय रूप से उन्नत टॉप के जैट लड़ाकू विमान

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2015 - 10:55 AM (IST)

जालंधर : अगर आपके मन में भी ऐसा प्रश्न आता है कि कौन सा फाइटर एयरक्रॉफ्ट दुनिया में सबसे बैस्ट है तो आप भी उन कई एयरक्रॉफ्ट फैन्स में से एक हैं। बैस्ट फाइटर एयरक्रॉफ्ट बनाने के लिए जैट की स्पीड, रेंज, कार्यकुशलता और उसकी रक्षात्मक क्षमता के साथ-साथ पायलट के पहलू को भी मिलाया जाता है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए ये हैं दुनिया के कुछ बैस्ट फाइटर एयरक्रॉफ्ट्स -

F-22 RAPTOR 
यह पांचवीं पीढ़ी का सिंगल सीटर, ट्विन इंजन से लैस हर मौसम में अपनी कार्यकुशलता दिखाने के लिए तैयार रहता है। इसे अमरीकी एयर फोर्स के लिए बनाया गया है। एफ-22 रैप्टर की टॉप स्पीड 2,410 कि.मी. प्रति घंटा, रेंज 2,960 कि.मी., वजन 19,700 ग्राम और इसे Lockhead Martin ने डिजाइन किया है। 
 
F/A-18E/F Super Hornet
यू.एस. नेवी का यह एयरक्रॉफ्ट बहुत से कामों में सक्षम है। यह हवा और जमीनी हमलों में बेहतरीन तरीके से परफार्म करता है। यह McDonnell Douglas F/A-18 Hornet के डिजाइन से प्रेरित है। इसकी टॉप स्पीड 1,915 कि.मी. प्रति घंटा तो रेंज 3,330 कि.मी. है। इसके अलावा इस एयरक्रॉफ्ट की क्रूज स्पीड 1,250 कि.मी. प्रति घंटा है।  

EUROFIGHTER TYPHOON
यूरोफाइटर संघ द्वारा 186 में जर्मनी, इटली, यू.के. और इसके बाद स्पेन ने एक से ज्यादा रोल अदा करने वाला कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट बनाया है। Eurofighter Typhoon का तीन कम्पनियों ने मिलकर डिजाइन और निर्माण किया है। इसकी टॉप स्पीड 2,495 कि.मी. प्रति घंटा और रेंज ,790 कि.मी. प्रति घंटा है। इसमें यूरोजैट ईजे200 टाइप इंजन लगा है। 
 
DASSAULT RAFALE
यह एक फ्रैंच लड़ाकू विमान है जिसमें ट्विन इंजन, कनार्ड डेल्टा विंग लगे हैं। इसे एयरक्रॉफ्ट को Dassault Aviation द्वारा डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 2,130 कि.मी. प्रति घंटा है। यह एयरक्रॉफ्ट फ्रैंच एयर फोर्स और नेवी दोनों के लिए अपनी सेवा प्रदान करता है। यह एक बार में 40 टारगैट्स को निशाना बनाने के साथ ही एक बार में 4 टारगैट्स पर हमला कर सकता है। 
 
SUKHOI SU-35
SU-27 को काफी डिवैल्प पर Sukhoi Su-35 एयरक्रॉफ्ट बनाया गया है। Su-35 ने SU-27 और Mig-29 जैसे दमदार फाइटर एयरक्रॉफ्ट्स की जगह ले ली है और 2012 में इसे रशियन एयर फोर्स ने अपना लिया था। इसकी अधिकतम रफ्तार 2,500 कि.मी. प्रति घंटा और रेंज 3,600 कि.मी. है। इसमें Saturn AL-31 टाइप इंजन दिया गया है। 
 
इसके अलावा McDonnell Douglas F/A-18 Hornet, Mikoyan Mig-31 Foxhound, F-16 Fighting Falcon, Saab JAS 39 Gripen, Chengdu J-10 भी बेहतरीन फाइटर एयरक्रॉफ्ट्स में शामिल हैं

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News