iPhone 18 Pro Max को लेकर लीक आई सामने, ये हो सकता है अबतक का सबसे भारी आईफोन

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हर साल की तरह इस बार भी iPhone लवर्स के बीच नए मॉडल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए गए थे, और अब यूज़र्स की नज़रें अगले मॉडल यानी iPhone 18 सीरीज़ पर टिक गई हैं। इसी बीच, एप्पल के टॉप-एंड मॉडल iPhone 18 Pro Max को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

iPhone 18 Pro Max हो सकता है अब तक का सबसे भारी iPhone
चीन के जाने-माने टिप्सटर इंस्टेंट डिजिटल ने Weibo पोस्ट के जरिए दावा किया है कि iPhone 18 Pro Max एप्पल का अब तक का सबसे भारी iPhone मॉडल हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस का वजन करीब 240 ग्राम होगा, जो कि iPhone 14 Pro Max और iPhone 13 Pro Max दोनों से ज्यादा है। बताया जा रहा है कि यह अपने पिछले मॉडल iPhone 17 Pro Max (233 ग्राम) से करीब 10 ग्राम ज्यादा भारी होगा।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए मॉडल में हल्का मोटा फ्रेम देखने को मिल सकता है। यानी इसमें 9mm मोटा फ्रेम हो सकता है, जबकि मौजूदा मॉडल में 8mm का फ्रेम दिया गया है।

iPhone 18 Pro में क्या होंगे खास फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, वजन में यह बढ़ोतरी इंटरनल हार्डवेयर अपग्रेड के कारण हो सकती है। iPhone 18 Pro सीरीज़ में एक नया अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी सिस्टम, बेहतर कैमरा कंपोनेंट्स, और स्टील-बेस्ड बैटरी शामिल होने की उम्मीद है। इन बदलावों से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, एप्पल की ओर से अब तक इन अपग्रेड्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कब लॉन्च होगा iPhone 18 Pro Max
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को एप्पल के पहले फोल्डेबल फोन के साथ सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार 2-फेज लॉन्च प्लान अपना सकती है। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 और एंट्री-लेवल iPhone 18e मॉडल्स साल 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News