Facebook ने शुरू किया लाइव फोटो शेयरिंग फीचर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 02:54 PM (IST)
नई दिल्ली: एप्पल ने नए आईफोन में लाइव फोटो फीचर दिया है जिसके जरिए स्टिल इमेज को वीडियो की शक्ल दी जा सकती है। अब फेसबुक ने अपने एप में इस फीचर का सपोर्ट देना शुरू किया है।
इस फीचर के जरिए अब iOS फेसबुक यूजर एप्पल लाइव फोटो को अपने वॉल पर शेयर कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी यह फीचर कुछ iPhone 6S और 6S Plus यूजर को ही देगी। कुछ दिनों बाद इसे सभी iOS के लिए शुरू किया जाएगा।
हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर ने भी एप्पल के इस फीचर का सपोर्ट शुरू किया है।गौरतलब है व्हाट्सएप ने हाल ही में iPhone 6S और 6S Plus के 3D टच फीचर का सपोर्ट जारी किया है। देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप एप्पल के लाइव फोटो फीचर का सपोर्ट जारी करता है या नहीं।
इस फीचर के जरिए अब iOS फेसबुक यूजर एप्पल लाइव फोटो को अपने वॉल पर शेयर कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी यह फीचर कुछ iPhone 6S और 6S Plus यूजर को ही देगी। कुछ दिनों बाद इसे सभी iOS के लिए शुरू किया जाएगा।
हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर ने भी एप्पल के इस फीचर का सपोर्ट शुरू किया है।गौरतलब है व्हाट्सएप ने हाल ही में iPhone 6S और 6S Plus के 3D टच फीचर का सपोर्ट जारी किया है। देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप एप्पल के लाइव फोटो फीचर का सपोर्ट जारी करता है या नहीं।
