कभी सोचा है क्यों आते है 403 forbidden error आपके वैब पेज पर
punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2015 - 02:25 PM (IST)

जालंधरः कुछ एक वैब कोडज को छोड़ कई इस तरह के कोड भी है यहां से हम यह पता लगा सकते है कि किसे वैबसाइट पर किस तरह का एरर आ रहा है। उदाहरण के लिए के लिए 404 पेज यह बतात है कि वैबसाइट पर जो कंटेट आप ढूंढ रहे हो वह मौजूद नहीं है।
इस तरह हाल ही में 451 आया है जो जिसका मतलब है कि वैबसाइट में रखी सामग्री या तो देखने योग्य नहीं है या इसके साथ संबंधित कानूनी विवाद कारण कंटेंट शो नहीं किया जा रहा है। इस तरह 403 फॉरबिडन कोड का मतलब अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि सरकार कई बार इस तरह के कोड आम जनता से छुपाने के लिए वैबसाइट पर लगाती है।