इन मार्केट्स से भूलकर भी ना खरीदें iPhone, वर्ना आप भी हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार!
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 02:18 PM (IST)
गेजेट डेस्क: अगर आप भी आईफोन के शौकीन हैं और अपने लिए एक नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। स्मार्टफोन की दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना आईफोन हो। अगर आप भी उनमे से एक हैं और अपने लिए एक आईफोन खरीदना चाहते हैं तो पहले इन बातों का ध्यान रख ले, वर्ना आप भी आईफोन स्कैम के शिकार हो सकते हैं।दरअसल मार्केट में आईफोन के नाम पर काफी फ्रॉड हो रहा है। भारत के साथ-साथ कई अन्य देश हैं जहां नकली आईफोन का स्कैम बड़े धड़ल्ले से चल रहा है। हम आपको ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आपको आईफ़ोन नहीं खरीदना चाहिए।
सेकंड हैंड मार्केट
अगर आप अपने लिए या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए आईफोन खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत के चक्कर में सेकंड हैंड मार्केट से ना खरीदें। आजकल सेकंड हैंड मार्केट में कई ऐसे स्टोर हैं जो नकली प्रोडक्ट्स सेल करते हैं। ऐसे बहुत कम स्टोर्स मिलेंगे जो आपको असली आईफोन दें। ज्यादातर लोग नकली आईफोन की पहचान कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पता नहीं चल पाता है।
दूसरे देश के मार्केट
बहुत सारे लोग विदेश यात्रा के दौरान आईफोन खरीद लेते हैं, ऐसे में आईफोन को दूसरे देश के बाजार से खरीदने से बचना चाहिए। अगर खरीदते भी तो जांच परख कर ही आईफोन की खरीदारी करें। कोशिश करें कि आईफोन खरीदने के दौरान अपने साथ किसी तकनीक की अच्छी समझ वाले को साथ ले जाएं।
लोकल शॉप
आईफोन खरीदने के लिए आपको हमेश कंपनी के ही स्टोर पर ही विजिट करना चाहिए। लोक शॉप से भले ही आईफोन आपको डिस्काउंट के साथ मिल जाए लेकिन वो नकली भी हो सकता है।ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोकल शॉप में आपको आईफोन की कीमत में नकली स्मार्टफोन पकड़ा दिया जाता है जो देखने में बिल्कुल आईफोन की तरह नजर आता है और इनकी पहचान करना भी मुश्किल होता है।