यह है जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला फोन, बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Feb 14, 2015 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए नया फोन लांच किया है। कंपनी इसे माइक्रोमैक्स केनवस हू के नाम से लेकर आई है। इसकी सबसे खास बात इसमें दी गई जबरदस्त बैटरी है जो पूरे 30 दिन तक चलती है। इसकी दूसरी खास बात इसका 10,999 रुपए की बेहद प्रतिस्पर्घात्मक की कीमत में आना है।

माइक्रोमैक्स केनवस हू में 5 इंच की अमोलेड एचडी डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन की साथ दी गई है। वहीं कैमरे के मामले में भी यह जबरदस्त है। इसमें 8 मैगापिक्सल कैमरा ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा आगे की तरफ 2 मैगापिक्सल कैमरा लगा है। यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है लेकिन खुशखबरी यै है कि इसमें एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट कंपनी की ओर जल्द ही दिया जाएगा।

माइक्रोमैक्स केनवस हू में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है जो कंपनी के अनुसार 30 दिन तक चलती है। यह एक 3जी डयूल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है जो ब्लूटुथ 4.0, यूएसबी तथा वाई-फाई से लैस है।

माइक्रोमैक्स केनवस हू के फीचर्स
* 5 इंच की अमोलेड एचडी डिस्पले स्क्रीन
* 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
* 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
* 3000 एमएएच की बैटरी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News