तस्वीरों में देखें टाइजन ओएस पर चलने वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफोन

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2015 - 11:26 PM (IST)

जालंधर: सैमसंग ने टाइजन पर चलने वाला अपना पहला स्मार्टफोन जेड1 लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा बनाए गए अपने अॅाप्रेटिंग सिस्टम टाइजन पर चलता है। इस 4 इच के स्मार्टफोन को बजट केटेगरी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसकी कीमत 5,700 रुपए रखी गई है।

सैमसंग के जेड1 स्मार्टफोन में 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.2 जीएचजेड पर चलने वाला ड्यूल कोर प्रोसेसर लगया गया है जिसके साथ 768 एमबी की रैम का साथ मिलेगा। फोन में 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जेड1 में 3.1 एमपी का रियर और फ्रंट पर वीजीए कैमरे का साथ मिलेगा।

सैमसंग का जेड1 स्मार्टफोन टाइजन ओएस के 2.3 वर्जन पर चलता है। फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है और साथ में ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी 2.0 और जीपीएस आदि की सुविधा दी गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन सफेद, काले, रेड वाइन रंगों में मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News