WWDC 2016: एप्पल ने IOS सिस्टम में बदलाव के साथ की कई बड़ी घोषणाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2016 - 11:22 AM (IST)

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल ने आज सैन फ्रांसिस्को में WWDC में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है। एप्पल का WWDC 2016 की नोट कार्यक्रम सोमवार 13 जून की रात 10.30 बजे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में एप्पल ने अब तक watchOS3 और macOS सीरी लांच किया है। एप्पल के CEO टिम कुक ने iPad के लिए स्विफ्ट प्लेग्राउंड नाम की नई एप, IOS, iMessage और iTunes से जुड़ी Siri, एप्पल म्यूजिक, होमकिट, एप्पल मैप्स, कम्पेटिबल डिवाइसिस जैसी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। 
WWDC 2016 में क्या हुआ नया -
- IOS 10 2016 की तीसरी तीमाही में हर एक IOS डिवाइस में फ्री में उपलब्ध होगा। 
- एप्पल प्रोडक्ट में विभिन्न प्रकार की प्राइवेसी उपलब्ध होगी।
- आईफोन यूजर्स 'Raise to Wake' फिचर का कर सकेंगे प्रयोग। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News