एयरटेल के विंक म्यूजिक पर सुने जाते हैं रोजाना 50 लाख गाने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2015 - 08:28 AM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने आज घोषणा की कि उसके मोबाइल एेप ‘विंक म्यूजिक’ को 12 महीने में ही 1.2 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है जिसमें डाउनलोड करने वाले दो-तिहाई से अधिक लोग एयरटेल के ग्राहक नहीं हैं।   
 
कंपनी ने कहा कि विंक म्यूजिक एप्प के जरिए उपयोक्ता हर महीने औसतन पांच घंटे संगीत सुनते हैं और इस एप्प पर प्रतिदिन 50 लाख गाने सुने जाते हैं। कंपनी के एप्प के नवीनतम संस्करण में ‘सेव डाटा’ की सुविधा है जिससे लोग 70 प्रतिशत तक डाटा खर्च बचा सकते हैं। विंक म्यूजिक के मुख्य कार्यकारी कार्तिक सेठ ने कहा कि इस सेवा को 99 रुपए के डाटा प्लान के साथ जोडने की हाल की पहल से गाना डाउन लोड और किफायती तथा लोकप्रिय होगा। इस सेवा में 20 लाख एचडी गानों की लाइब्रेरी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News