फीफा रैकिंग में दो स्थान फिसला भारत

Friday, Apr 08, 2016 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में संपन्न हुए वर्ष 2018 के फीफा विश्वकप फुटबाल क्वालिफायर के मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन का असर भारतीय टीम की रैंकिंग पर भी पड़ा है और ताजा जारी रैकिंग में टीम 2 स्थान फिसलकर 162वें स्थान पर आ गई है। विश्वकप क्वालिफायर्स में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम ने 8 में से 7 मैचों को गंवा दिया। अंतिम मुकाबले में टीम को तुर्कमेनिस्तान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 

 
 
रैकिंग में ईरान (42) एशिया मं शीर्ष पर रही। वहीं आस्ट्रेलिया (50) और दक्षिण कोरिया (56) दूसरे और तीसरे क्रम पर रहीं। फीफा की तरफ से जारी रैकिंग में अर्जेंटीना की टीम बेल्जियम को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए शीर्ष पर आ गई है। कोपा अमेरिका कप विजेता चिली की टीम तासरे जबकि कोलम्बिया चौथे स्थान पर आ गई है। विश्व चैंपियन जर्मनी की टीम फिसलकर 5वें पर जबकि स्पेन छठे स्थान पर आ गई है। रैकिंग में ब्राजील 7वें और पुर्तगाल 8वें स्थान पर जबकि उरुग्वे 9वें एवं इंग्लैंड की टीम 10वें रैकिंग पर है।
Advertising