8 मई को यशराज फिल्म्स करेंगे फिल्म ''सैयारा'' का ट्रेलर रिलीज

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म सैयारा पहली बार दो दिग्गज—यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी—को एक साथ लेकर आ रही है, जो दोनों ही कालजयी प्रेम कहानियाँ रचने के लिए जाने जाते हैं।

सैयारा इन दिनों देशभर में युवाओं के बीच सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म का म्यूज़िक एल्बम पहले ही साल का सर्वश्रेष्ठ एल्बम साबित हो चुका है—जिसमें फहीम-अर्सलान का टाइटल ट्रैक सैयारा, जुबिन नौटियाल का बर्बाद , विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफ़र और अरिजीत सिंह और मिथुन का धुन जैसे गाने भारतीय संगीत चार्ट्स पर धूम मचा चुके हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

अब यशराज फिल्म्स की  फिल्म सैयारा का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर कल सुबह 11 बजे रिलीज करने जा रहा है। इसे देश के युवाओं के लिए एक “अपॉइंटमेंट व्यूइंग” इवेंट के रूप में पेश किया जा रहा है।

अब तक फिल्म को एक गहन प्रेम कहानी के लिए सर्वसम्मति से सराहना मिल रही है, जिसमें दो नवोदित कलाकारों की बेहतरीन केमिस्ट्री और शानदार अभिनय दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

इस फिल्म से अहान पांडे एक वायआरएफ हीरो के रूप में लॉन्च हो रहे हैं। वहीं स्टूडियो ने खासतौर पर अनीत पड्डा को चुना है, जो पहले ही बिग गर्ल्स डोंट क्राई  जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को लुभा चुकी हैं।

सैयारा का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा किया गया है और यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News