‘सैयारा एल्बम पहली आशिकी फिल्म को मेरा ट्रिब्यूट है!’ : मोहित सूरी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म सैयारा पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी को एक साथ लेकर आई है — दोनों ही अपने-अपने अंदाज़ में कालजयी प्रेम कहानियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध हैं! सैयारा इन दिनों सबसे बहुप्रतीक्षित युवा रोमांटिक फिल्मों में शुमार हो चुकी है। इस फिल्म ने इस वर्ष का अब तक का सर्वश्रेष्ठ एल्बम दिया है — जिसमें फ़हीम-अर्सलान का टाइटल ट्रैक सैयारा, जुबिन नौटियाल का बर्बाद, विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफ़र और अब अरिजीत सिंह एवं मिथुन का धुन शामिल हैं — जो भारत के म्यूज़िकल चार्ट्स पर छाए हुए हैं!

मोहित कहते हैं कि वे "खुश हैं कि सैयारा में भारत के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों ने अपना योगदान दिया है" और यह भी बताया कि सैयारा का म्यूज़िक एल्बम उनके लिए पहली आशिकी फिल्म को ट्रिब्यूट समर्पित है, जिसने उन्हें संगीत में गहरी दिलचस्पी लेने के लिए प्रेरित किया। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और राहुल रॉय एवं अनु अग्रवाल अभिनीत आशिकी एक ब्लॉकबस्टर थी, जिसकी संगीत ने पूरे देश को दीवाना बना दिया था।

20 वर्षों से हिंदी सिनेमा में सक्रिय इस सफल फिल्मकार ने कहा:
“सैयारा एल्बम मेरी उन सभी रोमांटिक एल्बम्स को ट्रिब्यूट है जिन्हें मैं हमेशा पसंद करता आया हूं। लेकिन यह विशेष रूप से पहली आशिकी को समर्पित है, जिसके संगीत ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया था। मुझे समझ में नहीं आया था कि क्या हुआ, पर मैं संगीत से प्रेम में पड़ गया... और वह प्रेम कहानी हर फिल्म के साथ अब तक चल रही है।”

मोहित इस बात से भी खुश हैं कि सैयारा का म्यूज़िक एल्बम उन उम्मीदों पर खरा उतरा है जो लोग यशराज फिल्म्स के साथ उनके रचनात्मक सहयोग को लेकर रख रहे थे।
 वाईआरएफ   ने अपने 50 सालों के इतिहास में यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में कई कालजयी प्रेम कहानियां दी हैं। अब मोहित सूरी के साथ  वाईआरएफ एक युवा और गहन प्रेम कहानी लेकर आया है — जो रोमांस शैली को बॉक्स ऑफिस पर फिर से एक बड़ी वापसी का मौका दे सकती है। ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि  वाईआरएफ और मोहित सूरी की यह जोड़ी रोमांटिक शैली को फिर से मजबूत बनाने की सबसे बड़ी उम्मीद है।

मोहित कहते हैं: “बहुत कम होता है कि देश की सबसे बेहतरीन संगीत प्रतिभाएं एक ही फिल्म के एल्बम का हिस्सा बनें और मैं बहुत खुश हूं कि सैयारा में भारत के सबसे उम्दा संगीतकारों ने अपना दिल और आत्मा इस एल्बम में डाला है। मुझे उम्मीद है कि यह एल्बम समय की कसौटी पर खरा उतरेगा। लोग एक अच्छी प्रेम कहानी देखना चाहते हैं और मेरी आशा है कि सैयारा उन्हें पूरे दिल से मनोरंजन देगा। संगीत हमेशा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचता है और मुझे लगता है हमने वो काम कर दिखाया है।”

वे आगे जोड़ते हैं: “दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले गायक अरिजीत सिंह से लेकर मिथुन, तनिष्क बागची, जुबिन नौटियाल, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, कश्मीर के फ़हीम और अर्सलान, और गीतों के जादूगर इरशाद कामिल तक — इससे बड़ा संगीत संयोजन और क्या हो सकता है? दर्शकों की प्रतिक्रिया बता रही है कि उन्होंने एल्बम को दिल से पसंद किया है। यह सचमुच एक ड्रीम टीम है और मुझे खुशी है कि सैयारा में ये सब एक साथ आए।”

 वाईआरएफ की फिल्म सैयारा को अब तक सर्वसम्मति से एक गहन प्रेम कहानी के रूप में सराहा गया है, जिसमें नवोदित कलाकारों की केमिस्ट्री और अभिनय की प्रशंसा हो रही है।

यह फिल्म वाईआरएफ के नए हीरो के रूप में अहान पांडे को लॉन्च करती है। स्टूडियो ने अनीत पड्डा को अगली  वाईआरएफ हीरोइन के रूप में चुना है — जिन्होंने चर्चित वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई  में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था।

मोहित अंत में कहते हैं:“मैं उम्मीद करता हूं कि लोग सैयारा को यूं ही प्यार देते रहेंगे और इसके गाने हर उस व्यक्ति से जुड़ेंगे जो प्रेम की भावना में विश्वास रखता है।”

सैयारा का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा किया गया है और यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News