War 2 Trailer Release:War 2 Trailer Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर देखने को हो जाइए तैयार!
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यश राज फिल्म्स ने आज साल की बहुप्रतीक्षित टेंटपोल फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म में सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन, एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर मुख्य किरदार में आएंगे। फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को खासतौर पर लॉन्च किया गया है ताकि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारों – ऋतिक रोशन और एनटीआर – की 25 साल की विरासत का जश्न मनाया जा सके।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ये दो महाशक्तिशाली किरदार एक-दूसरे से भिड़ते हैं। यह टक्कर इतनी भयानक और भावनात्मक होगी कि दर्शक इसे लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे। वॉर 2 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी प्रमुख महिला किरदार निभा रही हैं।
बॉलीवुड में डेब्यू
साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर वॉर 2 से बॉलीवुड अपने कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन भी अपने दमदार अंदाज नें नजर आ रहे हैं। यह फिल्म वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।