IFFI 2024 में यामी गौतम ने ''आर्टिकल 370'' की सफलता पर जाहिर की खुशी, कहा- ''मैंने हमेशा ऐसी..''
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यामी गौतम धर ने अपनी अभिनय क्षमता से हमेशा यह साबित किया है कि वह एक सशक्त और प्रभावशाली परफॉर्मर हैं। हाल ही में उनकी फिल्म आर्टिकल 370 में उनके जबरदस्त प्रदर्शन को व्यापक सराहना मिली है। यामी की एक्टिंग ने फिल्म को एक नया आयाम दिया और इसे दर्शकों और आलोचकों से भरपूर प्यार मिला।
यामी गौतम ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गोवा में आयोजित 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में भाग लिया। इस मौके पर, उन्होंने अपनी फिल्म और सिनेमा के सफर पर अपने विचार साझा किए। यह उनका मां बनने के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था और उन्होंने अपनी यात्रा और पेशेवर जीवन में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की।
यामी ने इस दौरान कहा, "मैंने हमेशा ऐसी फिल्मों का चुनाव किया है जो खास हों, जो किसी न किसी रूप में अपने विषय या कहानी में गहराई रखती हों। आदित्य ने भी यही निर्णय लिया था। आर्टिकल 370 कोई मसाला फिल्म नहीं थी, और जब इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठे जैसे 'क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी?' या 'क्या इसे जोड़ने वाली कोई कहानी है?' तो हमने खुद पर पूरा विश्वास रखा। हमें यकीन था कि यदि फिल्म की कहानी मजबूत होगी, प्रदर्शन उम्दा होगा और एक सही टीम का समर्थन होगा, तो यह सफल जरूर होगी।"
यामी ने यह भी बताया कि वह हमेशा ऐसे किरदारों को चुनती हैं जो चुनौतीपूर्ण होते हैं और जिन्हें पर्दे पर निभाना उनके लिए एक अनुभव होता है। उन्होंने कहा, "अगर आप लगातार अपने अभिनय की दिशा पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह दर्शकों, निर्माताओं और लेखकों को दिखाता है कि आप हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं—चाहे वो कॉमेडी हो, राजनीतिक थ्रिलर हो, या कोई गहरी ड्रामा फिल्म हो।"
अपने निजी जीवन और पेशेवर जीवन के संतुलन को लेकर भी यामी ने बात की। उन्होंने कहा, "आजकल मैं पहले से कहीं ज्यादा व्यस्त हूं, लेकिन मैंने अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन बनाए रखने का तरीका ढूंढ लिया है। यह बदलाव आसान नहीं था, लेकिन इसके लिए बलिदान, मेहनत और बहुत से लोगों का समर्थन जरूरी था। मुझे इस समय सिनेमा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।"
आर्टिकल 370 में यामी की परफॉर्मेंस को सराहा गया और फिल्म ने सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी खूब सफलता हासिल की। यह फिल्म ना सिर्फ उनकी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन थी, बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म भी थी, जिसे दर्शकों ने प्यार दिया और फिल्म को एक नई पहचान मिली।