जानिए जूनियर NTR को क्यों अपना फेवरेट को-स्टार मानते हैं ऋतिक रोशन

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जूनियर एनटीआर आज सिर्फ साउथ नहीं, पूरे इंडिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबको इम्प्रेस किया है। अब उनके वॉर 2 को-स्टार ऋतिक रोशन ने भी एक दिलचस्प बात शेयर की है, दरअसल ऋतिक का कहना है कि जूनियर एनटीआर ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि उनके दिल में भी एक खास जगह बना ली है।

हाल ही में एक इवेंट में जब ऋतिक रोशन से पूछा गया कि उनका फेवरेट को-स्टार कौन है, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया, "मेरा फेवरेट को-स्टार दरअसल जूनियर एनटीआर हैं। मैंने अभी उनके साथ वॉर 2 की है, वो कमाल के हैं, बेहद टैलेंटेड हैं और शानदार टीममेट भी हैं। मुझे लगता है हमने मिलकर कुछ बहुत अच्छा बनाया है, और अब इंतजार है आप सबके उस फिल्म को देखने का। वॉर 2, 14 अगस्त को!"

इसके अलावा जूनियर एनटीआर हाल ही में अपनी फिल्म देवर की प्रमोशन के लिए जापान में नजर आए। वहां लोगों का प्यार देखते ही बन रहा था, एक फैन ने तो तेलुगु में बात करते हुए उन्हें अपना इंस्पिरेशन तक बता दिया। अब जाहिर है कि वॉर 2 का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News