इस स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टी में देखें TVF की सेना, कोर्ट कचहरी से लेकर थिएटर में वॉर 2, कुली जैसी 5 धमाकेदार टाइटल्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टी में देखें TVF की सेना, कोर्ट कचहरी से लेकर थिएटर में वॉर 2, कुली जैसी 5 धमाकेदार टाइटल्सइस स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में, जो लंबी छुट्टी के साथ जुड़ रहा है, एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा लेने का मौका है। नए रिलीज़ और चल रही हिट्स दोनों ही OTT प्लेटफ़ॉर्म्स और थिएटर्स में मौजूद हैं। दर्शक पैट्रियॉटिक ड्रामे, हाई-ऑक्टेन एक्शन और थ्रिलिंग कहानियों में बिना कोई पल छोड़े डूब सकते हैं, और ये सब देशभक्ति की भावना को जगाएगा। OTT देखने वाले दर्शक TVF की कोर्ट कचहरी और सेना देख सकते हैं, साथ ही प्रतीक गांधी की सारे जहां से अच्छा भी देख सकते हैं, जबकि सिनेमा देखने वालों के लिए बड़े पर्दे पर वॉर 2 और कुली जैसी फिल्में हैं। चाहे आप प्रेरक कहानियों, रोमांचक एक्शन, या दिल को छू जाने वाली देशभक्ति वाली कहानियों के मूड में हों, इस हफ्ते सब कुछ है। यहाँ इस स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टी में देखने के लिए 5 नई और मज़ेदार रिलीज़ हैं!

सेना: गार्जियंस ऑफ द नेशन
TVF की सेना: गार्जियंस ऑफ द नेशन प्लेटफ़ॉर्म का पहला मिलिट्री एक्शन ड्रामा है, जिसमें विक्रम सिंह चौहान, यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया और आनंदेश्वर द्विवेदी मुख्य भूमिका में हैं। इसे अभिनव आनंद ने बनाया है। यह कहानी कैप्टन कार्तिक शर्मा की है, जो उनके पिता के साथ मुश्किल रिश्ते से लेकर कश्मीर में सेवा करने तक के उनके सफर को दिखाती है। ऐसे में, जब दोनों को आतंकवादियों द्वारा पकड़ लिया जाता है, तब कार्तिक की हिम्मत, चाल और देशभक्ति उन्हें एक साहसिक बचाव और POK के आतंकवादी ठिकाने को खत्म करने के मिशन तक ले जाती है। बता दें कि यह शो 13 अगस्त को अमेजन MX प्लेयर पर रिलीज हो चुका है।

कोर्ट कचहरी
TVF की कोर्ट कचहरी एक पांच एपिसोड वाली लीगल कॉमेडी-ड्रामा है, जो परम की कहानी है। परम पर अपने पिता की वकालत का काम आगे बढ़ाने का दबाव है, लेकिन वह चुपचाप कनाडा जाने का सपना देख रहा होता है। इसमें पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और अन्य कलाकार हैं। यह शो हंसी और इमोशंस दोनों को दिखाता है, साथ ही पीढ़ियों के बीच के मतभेद, जिम्मेदारियों और एक गाँव की अदालत में न्याय की कहानी को भी पेश करता है। यह शो 13 अगस्त से सोनी लिव पर देखने के लिए उपलब्ध है।

वॉर 2
वॉर 2, YRF की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म, जिसे अयान मुखर्जी ने बनाया है, में Jr NTR, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म धमाकेदार एक्शन, देशभक्ति और रोमांच से भरी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के साथ, इस स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते की बड़ी फिल्म बनाने के लिए तैयार है।

कुली
कुली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने बनाया है। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, रजनीकांत, आमिर खान और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं, और अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है। कहानी एक्शन और तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने दमदार कलाकारों के साथ, कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में बड़े धमाके के साथ मनोरंजन का मज़ा देने के लिए तैयार है।

सारे जहां से अच्छा
सारे जहां से अच्छा एक छह एपिसोड वाली थ्रिलर सीरीज है, जिसे सुमित पुरोहित ने डायरेक्ट किया है। यह शो को खास तौर पर देशभक्ति की भावना जगाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें प्रतीक गांधी, तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, अनुप सोनी, रजत कपूर और बाकी कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। यह सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोमांच, ड्रामा का भरपूर देने के लिए तैयार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News