वॉर 2 पूरी तरह क्रेजी होगी... दर्शक देखेंगे ये सनक!: NTR को है इस एक्शन स्पेक्टेकल का बेसब्री से इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मैन ऑफ द मासेस कहलाने वाले एनटीआर अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एनटीआर का सामना ऋतिक रोशन से होगा, एक नो-होल्ड्स-बार्ड, धांसू और खूनी टकराव में! एनटीआर का कहना है कि दर्शक जल्द ही थिएटर में वॉर 2 का असली पागलपन देखेंगे।

एनटीआर ने कहा, “वॉर 2 पागलपन होने वाली है और फिल्म बहुत ही शानदार बनी है। आप 14 अगस्त को यह सनक देखेंगे। मेरा और ऋतिक रोशन गुरु का करियर लगभग एक ही समय शुरू हुआ था। जब मैंने बहुत साल पहले कहो ना प्यार है देखी थी, तो मैं पागल हो गया था। वह देश के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं। मेरी जर्नी उनकी प्रशंसा से शुरू हुई थी। इतने सालों बाद मुझे उनके साथ एक्ट और डांस करने का मौका मिला।”

एनटीआर का मानना है कि वॉर 2 सिर्फ उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं है, बल्कि यह ऋतिक रोशन का भी तेलुगु सिनेमा में आना है, क्योंकि फिल्म के तेलुगु वर्ज़न में ऋतिक अपनी ही डायलॉग्स की डबिंग करेंगे।

उन्होंने कहा,“यह फिल्म सिर्फ एनटीआर के हिंदी सिनेमा में जाने की नहीं है, बल्कि असल में ऋतिक सर के तेलुगु सिनेमा में आने की है। मेरे परिवार, फैन्स और सभी शुभचिंतकों का आशीर्वाद और प्यार ही मुझे यहां तक लाया है।” वॉर 2 यश राज फिल्म्स के मशहूर वाईआरएफ की छठी फिल्म है, जिसने अब तक सिर्फ ब्लॉकबस्टर्स ही दी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News