War 2 Review: एक्शन का डबल डोज है वॉर 2, जूनियर एनटीआर और ऋतिक से नहीं हटेंगी नजर
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:37 PM (IST)

फिल्म: वॉर 2 (War 2)
कलाकार: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अनिल कपूर (Anil Kapoor)आदि
निर्देशक: अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee)
रेटिंग: 3.5*
War 2 Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नेक्स्ट लेवल एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। वहीं ऋतिक और जूनियर एनटीआर का आमना सामना देखने लायक है। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म वॉर 2।
कहानी
फिल्म की शुरुआत वहीं से होती है जहां वॉर खत्म हुई थी। सालों बाद की कहानी है अब कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन), जो पहले एक बेहतरीन खुफिया एजेंट था, देश का सबसे बड़ा वॉन्टेड अपराधी बन चुका है। कबीर के खतरनाक इरादे और उसके मिशन को रोकने के लिए सरकार एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू करती है।
इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी मिलती है विक्रम (जूनियर एनटीआर) को एक ऐसा स्पेशल यूनिट ऑफिसर, जो न सिर्फ माहिर है बल्कि असंभव से दिखने वाले मिशनों को भी अंजाम देने की क्षमता रखता है। विक्रम का मकसद साफ है कबीर को ढूंढना और उसके मिशन को नाकाम करना।
इसी दौरान कहानी में एंट्री होती है काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी) की। अब क्या विक्रम कबीर के इरादों को नाकाम कर पाएगा या उसकी ही हार होगी ये देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग
फिल्म में एक से एक मंझे हुए कलाकार हैं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की परफोर्मेंस ने फिल्म में चार चांद लगाए हैं। जूनियर एनटीआर का तो औरा ही काफी है फिल्म में उनके जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है इसके साथ ही उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। ऋतिक रोशन अपने चार्म के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में पीछे नहीं रहें हैं। कियारा का रोल छोटा लेकिन प्रभावी है वह काफी अच्छी लग रहीं है। अनिल कपूर भी फिल्म में जबरदस्त लगे हैं। वहीं आशुतोष राणा समेत सभी किरदारों ने बढ़िया काम किया है।
निर्देशन
फिल्म का निर्देशन जाना माना नाम अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म के सीन विदेशों की सुंदर लोकेशन पर शूट किए गए हैं और इसे बहुत अच्छी तरीके से फिल्माया गया है जिसकी वजह से बिग स्क्रीन पर फिल्म को देखने का मजा बढ़ जाता है। बात अगर एक्शन की करें तो फिल्म एक्शन सींस से भरी हुई है लेकिन केवल तर्कहीन एक्शन, जिसमें लॉजिक ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। फिल्म का स्क्रीन प्ले अच्छा है कहीं भी फिल्म खींची हुई नहीं लगती है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है। 400 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा अनुभव देती है।