वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की सराहना

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की वॉर-थीम ड्रामा फिल्म 120 बहादुर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। पूरे देश में दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतज़ार की जा रही इस फिल्म को अब तक मीडिया और सेलेब्रिटीज़ की ओर से बेहद पॉजिटिव शुरुआती रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म के थिएटर्स में आने के बाद यह हर किसी की चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म ने तहलका मचा दिया है, नेटिज़न्स इसे पूरे दिल से सराह रहे हैं। इसी हलचल को और बढ़ाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म की तारीफ़ की है।

सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, सहवाग ने 120 बहादुर देखते हुए थिएटर से एक वीडियो पोस्ट किया। फिल्म के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा- 'मेजर शैतान सिंह भाटी जी और रेजांग ला के वीरों की कहानी 120 बहादुर देखकर दिल भर आया। 120 बहादुर देखकर फिर पता चला ब्रेवरी का असली मतलब क्या होता है। ऐसे अद्भुत हीरोज की वजह से ही हम आज सेफ हैं। सभी ने शानदार काम किया है।

@FarOutAkhtar'

फिल्म 120 बहादुर 1962 के युद्ध में लड़ी गई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की अद्भुत वीरता को दिखाती है। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया और भारतीय सेना के इतिहास की सबसे यादगार लड़ाइयों में से एक में बहादुरी की मिसाल पेश की। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।" यह पंक्ति अडिग संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है।

120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News