अमिताभ बच्चन को मनाने के लिए विपुल शाह के पास थे सिर्फ 10 मिनट, ऐसे बनी हिट फिल्म ‘आंखें’
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 12:24 PM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी हिट फिल्म ‘आंखें’ के पीछे की दिलचस्प कहानी साझा की। शाह ने बताया कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए मनाना आसान नहीं था और उनके पास केवल 10-15 मिनट का समय था, जिसमें उन्हें सुपरस्टार को स्क्रिप्ट सुनानी थी।
विपुल शाह उस दिन अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन के बाहर इंतजार कर रहे थे, काफी नर्वस और उत्सुक थे कि आखिरकार वे बिग बी को अपनी कहानी कैसे सुनाएंगे। शाह ने बताया, 'अमिताभ सर बाहर आए और मुझसे पूछा, ‘विपुल, तुम यहां क्या कर रहे हो?’ यह सुनकर मैं हैरान रह गया कि उन्होंने मुझे एक साल बाद भी पहचान लिया।'
अमिताभ बच्चन ने विपुल शाह को अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए 45 मिनट देने का वादा किया था, लेकिन असल में उन्हें सिर्फ 10-15 मिनट ही मिले। शाह ने कहा, 'मैंने सोचा था कि उन्हें कहानी सुनाने में लंबा समय लगेगा, लेकिन उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट बहुत ध्यान से सुनी और मैं डर रहा था कि कहीं मैं उन्हें नाराज़ न कर दूं, क्योंकि मैं उन्हें एक विलेन का रोल ऑफर कर रहा था।'
शाह ने अमिताभ बच्चन की सुनने की शैली को याद करते हुए बताया, 'बच्चन सर की प्रतिक्रिया को समझना मुश्किल था, उन्होंने बड़ी गहराई से सुना और जब मैंने 15 मिनट में कहानी पूरी की, तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘विपुल, मैं यह करूंगा।’ मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि वे तुरंत तैयार हो गए।'
अमिताभ बच्चन की दिलचस्पी केवल कहानी सुनने तक नहीं रुकी, उन्होंने विपुल शाह से कहा कि वे तीन दिन के भीतर पूरी स्क्रिप्ट लेकर आएं। शाह और उनकी टीम के पास समय कम था और वे पूरी तरह से तैयार नहीं थे। शाह ने बताया, “मैंने अपने लेखक आकाश को कहा कि हमें 48 घंटे के भीतर पूरी स्क्रिप्ट लिखनी है और 72 घंटे में अमिताभ सर को सुनानी है। हम कंधाला गए और बिना रुके काम किया।”
कंधाला में लगातार 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद, शाह और उनकी टीम ने स्क्रिप्ट पूरी की और अमिताभ बच्चन को पेश की। शाह ने कहा, “हमारी स्क्रिप्ट सुबह 5 बजे खत्म हुई और अमिताभ सर ने इसे सुनने के बाद कहा, ‘आप इसे घोषणा कर सकते हैं कि मैं इस फिल्म में काम करूंगा।’ यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल था।'
फिल्म ‘आंखें’ में अमिताभ बच्चन के अभिनय और उनके द्वारा निभाए गए विलेन के किरदार को आज भी सराहा जाता है। विपुल शाह की अगली फिल्म ‘हिसाब’ भी काफी चर्चा में है, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।