विपुल शाह की डिजिटल पेशकश ‘बावरा मन’ सोचने पर कर देगी मजबूर

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली। विपुल शाह एक बार फिर मैदान में लौट आए हैं, और इस बार वे अपनी नई पहल सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के तहत अपने डेब्यू डिजिटल शो ‘बावरा मन’ के साथ वेब सीरीज़ की दुनिया में छा जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसका पहला एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है, जो एक कहानीकार के रूप में विपुल शाह के अनुभव, समझ और मजबूत पकड़ को बेहतरीन ढंग से दर्शाता है। यह महत्वाकांक्षा, जेंडर बायस और उन साहसी फैसलों की एक प्रभावशाली कहानी है, जिनके ज़रिये इंसान खुद को दोबारा समझता है, बदलता है और अहंकार के बजाय ईमानदारी को चुनता है। इस सफर में दर्शक कहीं न कहीं खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे, और यही इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है।

ईशान के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी
कहानी ईशान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेंगलुरु में रहने वाला एक टेक प्रोफेशनल है और सिलिकॉन वैली से प्रेरित तेज़ रफ्तार कॉर्पोरेट संस्कृति में पूरी तरह डूबा हुआ है। सफलता की अंधी दौड़ में उसकी टक्कर मेघा से होती है एक आत्मविश्वासी और बेबाक लीडर से जो उसे उसकी नाज़ुक मर्दानगी और भीतर छुपे पुराने पूर्वाग्रहों से रूबरू होने पर मजबूर करती है। यही मुलाकात कहानी का टर्निंग पॉइंट बनती है और दर्शकों को ईशान के भीतर और बाहर चल रहे संघर्षों की गहराई में ले जाती है।

पहला एपिसोड कहानी की नींव को मजबूती से स्थापित करता है। इसमें तीव्रता है, अलग-अलग परिस्थितियों के ज़रिये महत्वाकांक्षा की आग को बखूबी पकड़ा गया है और हल्का-फुल्का हास्य मनोरंजन को और प्रभावी बनाता है। एपिसोड ज़्यादातर ईशान के नज़रिये से आगे बढ़ता है, जब वह अपने आसपास की तेज़ रफ्तार दुनिया को समझने की कोशिश करता है। पूरी कहानी दर्शकों को बांधे रखती है और इसके अंतिम पल आने वाले एपिसोड्स के लिए एक मज़बूत आधार तैयार करते हैं।

अरुण चौधरी पूरी तरह न्याय करते आते हैं नज़र 
‘बावरा मन’ की कास्टिंग काबिले-तारीफ है। ईशान के किरदार में अरुण चौधरी पूरी तरह न्याय करते नज़र आते हैं। वे पूरे एपिसोड को अपने कंधों पर उठाते हैं और दर्शकों को अंत तक जोड़े रखते हैं। समीरा के रोल में तेजस्वी सिंह अहलावत बेहद सहज और आकर्षक लगती हैं, और अपनी मासूमियत से दिल जीत लेती हैं। कुल मिलाकर, पूरी स्टारकास्ट एक मज़बूत छाप छोड़ती है और एक मनोरंजक अनुभव देती है। सनशाइन पिक्चर्स वह बैनर है, जिसने आंखें, नमस्ते लंदन, सिंह इज़ किंग, हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, फोर्स, द केरल स्टोरी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस बैनर के पास 2026 में रिलीज़ होने वाली आने वाली फिल्मों की एक प्रभावशाली सूची भी है। सनशाइन पिक्चर्स की डिजिटल शाखा का नेतृत्व इसके हेड संजय उपाध्याय करेंगे, जबकि इस प्रोजेक्ट का निर्माण आशिन ए. शाह ने किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News