''खेल खेल में'' के हौली-हौली गाने पर कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। Hauli Hauli” ट्रेंड ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया है, और BTS अब इस उत्साह का हिस्सा बन गया है। हिट गाने पर उनके ऊर्जावान डांस को दिखाने वाला समूह का नवीनतम वीडियो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दुनिया भर के प्रशंसक जुंगकुक, जिमिन और बाकी BTS को इस आकर्षक ट्रैक पर अपने डांस कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखकर उत्साहित हैं। BTS के “Hauli Hauli” क्रेज में शामिल होने के साथ, इस गाने के लिए वैश्विक उत्साह और भी बढ़ गया है।

 

हाल में बहुप्रतीक्षित फिल्म खेल खेल में का ट्रेलर  रिलीज़ हुआ है, जो एक रोमांचक, रोलरकोस्टर राइड की तरफ इशारा करता है। इसमें, ह्यूमर, दिलचस्प बातचीत के साथ और भी बहुत कुछ देखने मिलेगा। तो कौन से राज वो छिपा रहे हैं?

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by आपका ROHIT (@rohit_sayss)

 

बता दें, इस कॉमेडी-ड्रामा में एक शानदार कास्ट की टुकड़ी है जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान शामिल हैं। ये फिल्म हंसी के पलों और दिल को छू लेने वाले सीन्स का एक शानदार मेल है जो दिल से जुड़े हुए है।

 

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और वकाउ फिल्म्स पेश करते हैं खेल खेल में। टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन, खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News