इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी वरुण धवन की ''बेबी जॉन'', जानें कब और कहां देखें
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:36 PM (IST)
नई दिल्ली। एक्शन से भरपूर ड्रामा "बेबी जॉन", जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वमीका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं, इस क्रिसमस के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जबकि पहले यह खबरें आ रही थीं कि फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में समस्या आ रही है, हालिया अपडेट्स के अनुसार ये खबरें गलत साबित हुई हैं।
फिल्म को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है और यह प्लेटफॉर्म पर फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। जो दर्शक इसे थिएटर में नहीं देख पाए, वे अब अपने घरों में आराम से इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।
फिल्म की कहानी एक IPS अधिकारी के इर्द-गिर्द घुमती है, जिसका किरदार वरुण धवन ने निभाया है। कहानी दो अलग-अलग टाइमलाइनों में सामने आती है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है। इसके अलावा, सलमान खान का खास कैमियो फिल्म की स्टार पावर को और बढ़ाता है।
उच्च-द्वार्शनिक एक्शन दृश्यों और इमोशनल कहानी के साथ, "बेबी जॉन" एमेजॉन प्राइम वीडियो पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।