वरुण धवन ने पूरी की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, टीम ने स्वर्ण मंदिर में की अरदास
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने सेट पर एक खास पल साझा किया, जब अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म की अपनी शूटिंग पूरी की। इस मौके पर अभिनेत्री मेधा राणा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, को-प्रोड्यूसर शिव चनाना, बिन्नॉय के. गांधी और डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मौजूद रहे। शूटिंग के इस इमोशनल फेयरवेल के बाद टीम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने चल रहे शेड्यूल के बीच आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में शूटिंग रैप-अप का जश्न और स्वर्ण मंदिर की पवित्र यात्रा दोनों ही लम्हों को कैद किया गया है। इस मौके पर टीम ने अपनी अब तक की यात्रा के लिए आभार जताया और आगे की शूटिंग के लिए उत्साह साझा किया।
यह यात्रा एक खास माइलस्टोन भी रही, क्योंकि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी शूटिंग पूरी कर ली, जिससे ‘बॉर्डर 2’ के इस अहम और भावनात्मक अध्याय का समापन हुआ। अब टीम इस पवित्र यात्रा की ऊर्जा और आशीर्वाद के साथ फिल्म के आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है।
जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई जा रही है
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की जा रही और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ पेश कर रहे हैं, जो जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई जा रही है। यह सीक्वल भारतीय सैनिकों की वीरता और अडिग जज़्बे को सलाम करने की विरासत को आगे बढ़ाता है और दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की शानदार यात्रा पर ले जाने का वादा करता है।