टायकून रिकॉर्ड्स का ‘गणपति बप्पा मोरया’ गाना दो दिन में पार कर गया एक लाख व्यूज का आंकड़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय क्षेत्रीय संगीत जगत में अपनी पहचान बना रहे टायकून रिकॉर्ड्स ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी का नया भक्ति गीत ‘गणपति बप्पा मोरया’, जिसे गायक सत्‍यजीत प्रधान ने स्वरबद्ध किया है, रिलीज़ के दो दिनों के भीतर ही यूट्यूब पर एक लाख से अधिक दर्शकों तक पहुँच गया है।

इस गीत के बोल और संगीत का श्रेय सुजीत मुदुली को जाता है, जबकि इसके प्रोडक्शन का नेतृत्व अलेख कुमार परिडा ने किया। गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी यह गाना भक्त‍ि और संगीत का संतुलित संगम माना जा रहा है।

सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए टायकून रिकॉर्ड्स के प्रवक्ता ने कहा, “‘गणपति बप्पा मोरया’ को मिला प्यार हमारे लिए प्रेरणादायक है। यह उपलब्धि पूरी टीम और श्रोताओं की है, जिन्होंने इसे अपना बनाया।”

टायकून रिकॉर्ड्स हाल के वर्षों में ओडिया, भोजपुरी और हिंदी संगीत उद्योग में लगातार सक्रिय है और नए कलाकारों को मंच देने के प्रयास में जुटा हुआ है। कंपनी का लक्ष्य क्षेत्रीय संगीत को नई पहचान दिलाना और श्रोताओं तक उच्च गुणवत्ता का संगीत पहुँचाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News