TVF ने फिर दिखाया कंटेंट का दम, e4m प्ले अवार्ड्स में अलग-अलग कैटिगरीज में जीते 19 अवार्ड्स

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कंटेंट क्रिएटर्स ने सच में कंटेंट इंडस्ट्री के डायनामिक्स को अपने दिल छू लेने वाले, रिलेटिएबल और दिलचस्प शोज के साथ बदल दिया है। TVF एक बड़ा कंटेंट क्रिएटर है जो अलग-अलग भाषाओं में एंटरटेनमेंट से भरे शो पेश कर चुका है, और इनके शो को दूसरी भाषाओं में भी एडाप्ट किया गया है। TVF के शोज ने ऑडियंस से बहुत सारा प्यार पाया है और यही वजह है कि e4m प्ले अवार्ड में भी उन्होंने 19 अवार्ड अलग-अलग कैटिगरीज में जीत कर रिकॉर्ड बना दिया है।

 

TVF ने e4m प्ले अवार्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है। ​​शानदार बात यह रही है कि TVF ने अलग-अलग कैटिगरीज में 19 अवार्ड्स जीते हैं। अलग-अलग कैटिगरीज में बेस्ट सीरीज में, TVF ने बेस्ट वेब सीरीज (तेलुगु) - हॉस्टल डेज़, बेस्ट वेब सीरीज (मराठी) - शांति क्रांति एस 2, वेब / ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ट ड्रामा शो - ये मेरी फैमिली एस 2, वेब / ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ट कॉमेडी शो - परमानेंट रूममेट्स एस 3, वेब / ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ट कॉमेडी शो - हू इज योर गाइनेक? ब्रांडेड सामग्री (ह्यूमरसली योर्स एस 3), बेस्ट वायरल वीडियो - ऑफिस एनिमल | ट्रॉमा के लिए अवार्ड्स जीते हैं। बेस्ट परफॉर्मेंस की कैटेगरी में, TVF ने मेल-रीजनल - अभय महाजन (शांति क्रांति एस 2), चाइल्ड एक्टर - हेतल गड़ा (ये मेरी फैमिली एस 2), मेल-रीजनल - ललित प्रभाकर (शांति क्रांति एस 2), मेल-रीजनल - आलोक राजवाड़े (शांति क्रांति एस 2) के लिए अवार्ड्स जीते हैं।


बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में, TVF ने कॉमिक रोल (मेल) का अवार्ड जीता - विपुल गोयल (ह्यूमरसली योर्स एस 3), बेस्ट एक्टर फीमेल - जूही परमार, ये मेरी फैमिली एस 2, बेस्ट एक्टर कॉमिक रोल मेल, गगन अरोड़ा कॉलेज रोमांस एस 4, बेस्ट परफॉर्मेंस चिल्ड एक्टर - अनंगद राज ये मेरी फैमिली एस 2, बेस्ट राइटर (फिल्म/वेब सीरीज) - दीपेश सुमित्रा, जगदीश ने अवार्ड्स जीते हैं। बेस्ट कपल जोड़ी कैटेगरी में, TVF ने परमानेंट रूममेट्स सीजन 3 के लिए निधि सिंह और सुमीत व्यास ने अवार्ड जीता।

 

यह कहना गलत नहीं होगा की TVF जैसे सफल शो बनाने में कोई उसे टक्कर नहीं दे सकता है।
2024 में TVF अपने सबसे पसंदीदा शो पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक के अगले सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने वाला है। तब तक, हम TVF से आने वाले कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav

Related News