कार्तिक आर्यन की ''तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'' की रिलीज डेट आउट, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भुमिका तिवारी, शरीन मंति केदिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित किया जा रहा है। 

यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो वेलेंटाइन डे के ठीक पहले रोमांस और मस्ती का तड़का देने वाली होगी। फिल्म का निर्देशन 'सत्य प्रेम की कथा' फेम समीर विध्वांस ने किया है।

पिछले साल इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई। हालांकि,  अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बता दें कि इस समय कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म आशिकी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की जोड़ी जमेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News