जियो हॉटस्टार की रिलीज किया अपनी नई सीरीज ''कन्नेड़ा'' का ट्रेलर, कब होगा शो शुरू?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जियो हॉटस्टार की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'कन्नेड़ा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह शो 21 मार्च 2025 को दर्शकों के बीच आएगा। जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस सीरीज का निर्देशन चंदन अरोड़ा ने किया है, जो एक ऐसी दुनिया को उजागर करती है जहां हर व्यक्ति अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। शो में परमिश वर्मा निम्मा के किरदार में नजर आएंगे, जो संगीत, पैसा और तबाही की दुनिया में खुद को अपराध की ओर धकेलते हैं। 'कन्नेड़ा' एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर है, जिसमें मोहम्मद ज़ीशान अयूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, आदर मलिक और जैस्मीनन बाजवा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

परमिश वर्मा ने अपने किरदार को लेकर कहा, "निम्मा की जर्नी मेरे लिए बेहद खास रही है, क्योंकि यह उन भारतीयों के संघर्ष और सपनों का प्रतीक है, जो विदेश में अपना मुकाम बनाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ एक एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं था, बल्कि मैंने इस किरदार को पूरी तरह से जिया है। मैं गर्व महसूस करता हूं कि लोग इसे जियो हॉटस्टार पर देखेंगे।" वहीं, जैस्मीनन बाजवा और मोहम्मद ज़ीशान अयूब भी शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं और मानते हैं कि यह शो दर्शकों को अपनी गहरी भावनाओं और जबरदस्त रोमांच के साथ बांधे रखेगा।

'कन्नेड़ा' एक ऐसी कहानी है जिसमें इमिग्रेशन, राजनीति, अपराध और संगीत का घातक मेल दिखाया गया है। रणवीर शौरी के मुताबिक, यह शो आज के समय की सच्चाइयों को उजागर करता है, और उनका किरदार इस कहानी में एक अहम मोड़ लाता है। इस शो का ट्रेलर दर्शकों को एक झलक देता है, लेकिन असली रोमांच और भावनाओं की गहराई शो में ही देखने को मिलेगी। यह सीरीज 21 मार्च से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी, और दर्शकों को इसके लिए बेहद उत्साहित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News