''Half CA'' सीजन 2 का ट्रेलर आ गया है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की ज़िंदगी के संघर्षों को दिखाएगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीजन 1 में, Archie Mehta (Ahsaas Channa) ने CA बनने का सपना देखा था। सीज़न 2 में, हम और गहरे संघर्ष, दबाव और खुद पर शक को देखेंगे, लेकिन साथ ही आगे बढ़ने की उम्मीद भी। यह सीरीज़ CA छात्रों को याद दिलाएगी कि वे अकेले नहीं हैं।

Ahsaas Channa ने कहा कि सीज़न 1 उनके लिए खास था क्योंकि लोग Archie से जुड़े थे। Archie एक आम लड़की है जो अपने सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है और रोजमर्रा की भागदौड़ से जूझ रही है।

Ahsaas Channa की एक्टिंग बहुत स्वाभाविक है, जो उनकी ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर को और भी दमदार बनाती है। वह अपनी भावनाओं और हाव-भाव से दर्शकों को CA लाइफ के उतार-चढ़ाव का अनुभव कराएंगी।

इस सीरीज़ में Ahsaas Channa के साथ-साथ Gyanendra Tripathi, Prit Kamani, Anmol Kajani और Rohan Joshi भी हैं। यह सीरीज़ Pratish Mehta द्वारा निर्देशित है और जल्द ही Amazon MX Player पर स्ट्रीम होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News