बहुप्रतीक्षित दृश्यम 2 का ट्रेलर लॉंच, जल्द रिलीज़ होगी फिल्म

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 04:02 PM (IST)

गोवा, सच और झूठ के बीच का पता लगाने अपना दूसरा भाग लेके फिर लौट रही है दृश्यम। कोई भी फिल्म हिट होती हो तो हर कोई चाहता है कि इसका दूसरा भाग भी जल्द देखने को मिले। इसी के साथ दृश्यम भी अपने फैंस को और इंतज़ार न कराते हुए अपना दूसरा भाग रिलीज़ करने वाले है।

https://www.youtube.com/watch?v=GkOV2-q01Nc

हाल ही में इसका ट्रैलर सामने आया है जो की वायकॉम18 स्टूडियोज प्रस्तुत करता है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज, भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित की गई है दृश्यम 2। मूल स्कोर और संगीत रॉकस्टार डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) का है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित, दृश्यम 2, 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

दृश्यम के पहले भाग में देखा गया था कि एक परिवार एक दूसरे कि सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है। पहले भाग के कुछ अधुरे किस्सों को पूरा करने आ रही है दृश्यम 2, और फैंस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इनतज़ार कर रहे है। जल्द ही फैंस का यह इंतज़ार खत्म होने वाला हैं। इस बार फैंस अपने पसंदिदा किरदार को अलग अंदाज़ में देख सकते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News