सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से शेयर की BTS तस्वीरें, बारिश में पकौड़े-चाय का लिया मजा
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्टर सनी देओल ने बीते दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। वहीं इसी बीच ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के सेट से फैंस को एक खास झलक दिखाई है और यह झलक दिल छू लेने वाली है। देहरादून से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी देओल ने शूटिंग के दौरान हुई सुबह-सुबह की बारिश को दिखाया, जहां शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई थी। लेकिन सनी देओल अपने ट्रेडमार्क अंदाज़ में नजर आए और चिंतित प्रोड्यूसर्स को भरोसा दिलाया “घबराना मत, जब तक फिल्म पूरी नहीं होती, मैं यहीं हूं।”
चाय पकोड़ों का उठाया आनंद
बारिश के इस विराम को भी टीम ने देसी अंदाज़ में मनाया चाय और गर्मागरम पकौड़ों के साथ। सेट का यह माहौल दिल जीत लेने वाला था। इस बार सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी फिल्म में नजर आएंगे। यह दमदार टीम 'बॉर्डर' फ्रैंचाइज़ी को एक नया रूप देने वाली है, जिसमें भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को एक नई दृष्टि से पेश किया जाएगा।
2026 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'बॉर्डर 2' एक बार फिर देशभक्ति, साहस और शौर्य की गाथा को दर्शकों के सामने पेश करेगी।तो तैयार हो जाइए इस देशभक्ति से भरी गाथा के लिए, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।