दिल्ली में लॉन्च हुआ ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर, अजय देवगन संग नजर आए आर. माधवन और रकुल प्रीत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) का ट्रेलर सोमवार को दिल्ली के Devgn CineX में भव्य आयोजन के बीच लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर फिल्म के स्टारकास्ट अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह और मीज़ान जाफरी मौजूद रहे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फैंस की भीड़ और मीडिया के उत्साह ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया। ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने हंसी, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।
ट्रेलर लॉन्च में मौजूद रहे फिल्म के निर्माता-निर्देशक
इस मौके पर फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और निर्देशक अंशुल शर्मा भी मौजूद रहे। इसके अलावा को-प्रोड्यूसर शिव चनाना और टी-सीरीज़ के प्रेसिडेंट नीरज कल्याण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फिल्म का ट्रेलर सोमवार शाम मुंबई में भी ग्रैंड लॉन्च के साथ प्रदर्शित किया जाएगा, जहां जावेद जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी।
14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। फिल्म को टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।