संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर-विक़्की के बीच होगा अब तक का सबसे बड़ा टकराव!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली इस समय अपनी नई फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म भंसाली के करियर की अब तक की सबसे बड़ी और खास फिल्म मानी जा रही है। अब खबर है कि भंसाली इसमें भारतीय फिल्मों का सबसे बड़ा सीन दिखाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह सीन भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सीक्वेंस में से एक होगा। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और इसे किसी शानदार, गुप्त लोकेशन पर शूट किया जाएगा। चर्चा तो यह भी है कि यह सीन किसी बड़े सिनेमाई इवेंट की तरह डिजाइन किया जा रहा है।
भंसाली अपने ग्रैंड सेट्स और बड़े-बड़े सीन के लिए पहले से ही मशहूर रहे हैं, चाहे देवदास का क्लाइमैक्स हो या पद्मावत का जौहर सीन। लेकिन इस बार लगता है कि लव एंड वॉर के साथ वह इन सबको भी पीछे छोड़ने वाले हैं। रणबीर और विक्की जैसे दो दमदार सितारों की भिड़ंत को भंसाली अपने खास अंदाज में परदे पर उतारने वाले हैं।
लव एंड वॉर का ऐलान जनवरी 2024 में सोशल मीडिया पर किया गया था। इस फिल्म को मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा। अब देखना होगा कि भंसाली अपने इस बड़े प्रोजेक्ट से दर्शकों को क्या नया अनुभव देने जा रहे हैं।