‘गुलाबी सावरिया’ का टीज़र हुआ रिलीज़, दिव्या खोसला ने एक चतुर नार के नए गाने में बिखेरा देसी अंदाज़
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टी-सीरीज़ ने अपनी आने वाली कॉमेडी थ्रिलर एक चतुर नार के गाने ‘गुलाबी सावरिया’ का टीज़र लॉन्च कर दिया है। यह एक रंगीन और जोशीला डांस नंबर है, जिसमें दिव्या खोसला अपनी अदाओं और एनर्जी से दर्शकों का दिल जीतती नज़र आ रही हैं। गाने में देसी बीट्स, जबरदस्त जोश और होली के रंग-बिरंगे दृश्य इसे और भी आकर्षक बना देते हैं।
यह ट्रैक एक दमदार टीम का मेल है — संगीत अभिजीत श्रीवास्तव का, स्वर सचेत टंडन और शिल्पा राव के, और बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं। कर्णप्रिय धुनों और त्योहारी रंगत से सजा ‘गुलाबी सावरिया’, फिल्म के एल्बम का सबसे खास गाना बनने का वादा करता है।