वियतनाम में शुरू होगा ‘सिला’ का दूसरा शेड्यूल, हर्षवर्धन और सादिया के बीच गहन दृश्यों पर रहेगा फोकस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब की आगामी फिल्म ‘सिला’ अब अपने अगले बड़े पड़ाव के लिए तैयार है। निर्देशक ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन-रोमांटिक ड्रामा का दूसरा शूटिंग शेड्यूल वियतनाम में शुरू होने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक ओमंग कुमार पहले से ही लोकेशन पर मौजूद हैं, जबकि हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब बुधवार को वियतनाम पहुंचेंगे। अगले दो दिनों में शूटिंग शुरू हो जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से दोनों कलाकारों के बीच के गहन और भावनात्मक दृश्यों को फिल्माया जाएगा।

वियतनाम की सुंदरता में कैद होंगे ‘सिला’ के खास लम्हे
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “वियतनाम का सिनेमा परिदृश्य बेहद खूबसूरत है और टीम फिल्म के कुछ सबसे गहरे क्षणों को वहां फिल्माने के लिए बेहद उत्साहित है।” शूटिंग के दौरान एक बड़ा आकर्षण होगा दुनिया की सबसे बड़ी गुफा – सोन डूंग गुफा। टीम इसे एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रचनात्मक और शारीरिक रूप से अद्वितीय अनुभव मान रही है।

स्तरित किरदारों और हाई-स्टेक ड्रामा की कहानी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ओमंग कुमार की ‘सिला’ एक गहन एक्शन रोमांस है, जिसमें प्यार, मोक्ष और संघर्ष का मिश्रण है। फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और ब्लू लोटस पिक्चर्स व स्टार्क एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। निर्माण में इनोवेशन इंडिया का सहयोग है और निर्माता टीम में उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर और कैप्टन राहुल बाली शामिल हैं। राहत शाह काज़मी सह-निर्माता हैं।

पहले पोस्टर में नजर आई खून से सनी प्रेम कहानी
हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसमें हर्षवर्धन राणे अपनी को-स्टार सादिया खातीब को गले लगाए दिखे। दोनों के चेहरे और हाथ खून से सने हुए थे, जिससे फिल्म की तीव्र और भावनात्मक कहानी का संकेत मिलता है।पोस्टर शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा था, 'इंतज़ार खत्म होता है… #SILAA की उस खूबसूरत दुनिया में डूब जाइए जहाँ प्यार और मोक्ष का मिलन होता है।'

सादिया खातीब का उत्साह चरम पर
फिल्म में सादिया खातीब का किरदार कच्चे और गहन अवतार में नजर आने वाला है। हाल ही में जारी उनके कैरेक्टर पोस्टर से उनके किरदार की गहराई और दृढ़ता झलकती है। सादिया ने कहा, “मैं इस सफर पर आने के लिए बेहद आभारी और रोमांचित हूँ। ओमंग सर का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ‘सिला’ के इस रोल के लिए चुना। मैं उनके विज़न के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूँ। फिल्म ‘सिला’ के सिनेमाघरों में जल्द रिलीज़ होने की उम्मीद है। टीम को विश्वास है कि यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी और विजुअल ट्रीट से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News