बॉक्स ऑफिस पर जारी है ''द साबरमती रिपोर्ट'' का जलवा, जानिए कितना हुई कमाई
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 03:27 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द साबरमती रिपोर्ट ने जबरदस्त चर्चा बटोरी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की शुरुआत ही शानदार हुई थी, और अब पूरे देश में इसे लेकर गजब का क्रेज है। ऑडियंस और क्रिटिक्स, दोनों से इसे खूब तारीफ मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की सच्चाई को बेबाकी से दिखाने के लिए इसकी तारीफ की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों ने इसे टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है। इस सपोर्ट के साथ, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और अब तक ₹28.16 करोड़ कमा चुकी है।
द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ₹28.16 करोड़ की कमाई कर ली है, जो देश के इतिहास के एक अहम हिस्से पर बनी फिल्म के लिए काबिले तारीफ है। लगातार दूसरी हफ्ते में अच्छी परफॉर्मेंस यह दिखाती है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
A post shared by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures)
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।