'वेदा' के साथ एक बार फिर धमाल मचाएगी निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम की दमदार जोड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  बॉलीवुड में कुछ जोड़ी ऐसी होती हैं जो अपनी अलग और सच्ची कहानियों से फेमस हो जाती हैं। जिन्हें स्क्रीन पर देखने को लिए लोग काफी एक्साइटेड होले हैं ऐसी ही एक जोड़ी है निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम की ये जोड़ी एक मिसाल है। जब भी ये दोनों साथ आते हैं। तो यकीनन कुछ ना कुछ नया और रियल लाते हैं। जो फैंस को काफी पसंद आता है और ऑडियंस को सीट से बांधने में सफल होते हैं।

मुठभेड़ पर आधारित थी  'बटला हाउस'

आपको बता दें कि दोनों ने एक साथ मिलकर 'बटला हाउस' बनाई थी जो कि साल 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ पर आधारित थी। इस फिल्म ने दिखाया कि वे सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियों को बहुत ही गहराई और संवेदनशीलता के साथ पेश कर सकते हैं। इस फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया कि वे दर्शकों के लिए असली और दिल को छू लेने वाली कहानियाँ लाते हैं। निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम दोनों ही जोखिम उठाने वाले स्टार्स हैं। वे हमेशा नई और चुनौतीपूर्ण कहानियों को सामने लाने की कोशिश करते हैं। उनके इसी साहस ने उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई है। दोनों उन कहानियों को चुनते हैं जो अनदेखी होती हैं और जो दर्शकों को गहराई में सोचने को मजबूर कर देती है। 

दोनों स्टार्स की है प्रोडक्शन में साझेदारी

इनकी जोड़ी सिर्फ फिल्मों में काम करने तक ही सीमित नहीं है। उनके प्रोडक्शन हाउस, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट ने मिलकर कई हिट फिल्में बनाई हैं जैसे 'सत्यमेव जयते 1 और 2, 'बटला हाउस' और अब 'वेदा'। इनकी साझेदारी से बनी फिल्में हमेशा दर्शकों को प्रभावित करती हैं। मेकर्स ने गुरुवार (1 अगस्त) को फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। ट्रेलर में एक्शन, रोमांच और अपनी अनूठी कहानी के कारण दर्शकों के दिल को छू लेने वाली रोलर कोस्टर राइड पर ले जाता है। ट्रेलर को देखकर लगता है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा था कि उसे एक रक्षक की जरूरत थी। उसे एक हथियार मिल गया। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। 


फिल्म 'वेदा' पर है ऑडियंस की नज़र

अब सबकी नजर उनकी नई फिल्म "वेदा" पर है। दर्शक और इंडस्ट्री के लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबको उम्मीद है कि यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह कुछ नया और रियल कंटेट दर्शकों के सामने लाएगी। उनका रिकॉर्ड देखकर लगता है कि "वेदा" भी एक बेहतरीन फिल्म होगी और सबको पसंद आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News