निखिल द्विवेदी ने मकर संक्रांति के मौके पर शेयर की अपनी फिल्म ''नागिन'' की स्क्रिप्ट की झलक!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 03:28 PM (IST)

मुंबई। एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपनी पिछली फिल्म 'CTRL' से सच में धूम मचा दी। फिल्म के अनोखे और नई सोच वाले कॉन्सेप्ट ने सभी को हैरान कर दिया, और एक प्रोड्यूसर के तौर पर निखिल ने ऐसी फिल्म बनाई जो दर्शकों से जुड़ी और उन्होंने इसे खूब सराहा। अब निखिल द्विवेदी अपनी अगली फिल्म 'नागिन' के लिए तैयार हो रहे हैं और उन्होंने पहले ही इसके स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर कर के काफी हलचल मचा दी है। बता दें कि फिल्म को साकेत चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है।

निखिल द्विवेदी ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'नागिन' के स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है:

"मकर संक्रांति और फाइनली.."

इससे निखिल द्विवेदी की एक और शानदार फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। हम सभी के लिए इस प्रोजेक्ट का इंतजार करना मुश्किल होने वाला है, क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि निखिल इसे पर्दे पर किस तरह पेश करेंगे।

निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म 'CTRL' को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर 'CTRL' को "भारत का ब्लैक मिरर" कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News