सोशल मीडिया बाहरवालों के लिए कितना क्रूर हो सकता है? मृणाल ठाकुर पर अफवाहों का शोर बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस बार मृणाल ठाकुर सुर्खियों में गलत वजह से हैं। यह मामला फिर से यही दिखाता है कि ट्रोल्स का असली निशाना वही लोग होते हैं जो इंडस्ट्री के बाहर से आते हैं – बिना यह समझे कि असल में बात कही क्या गई थी। यह पहला मौका नहीं है जब किसी आउटसाइडर को पब्लिक स्क्रूटनी का सामना करना पड़ा है, और शायद यह आखिरी भी नहीं होगा।

जिन लोगों का फिल्म इंडस्ट्री से कोई पारिवारिक रिश्ता या गॉडफादर नहीं होता, उन्हें यहां टिके रहना और नाम कमाना ज़्यादा मुश्किल होता है। मृणाल एक सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन “आउटसाइडर” होने का टैग उन्हें ट्रोल्स के लिए आसान निशाना बना देता है। वह हमेशा अपनी तरह की सेल्फ-मेड अभिनेत्रियों का समर्थन करती रही हैं और जानती हैं कि फिल्म करियर बनाना कितना कठिन है। ऐसे में सिर्फ दर्शकों की एक गलतफहमी किसी कलाकार की छवि को नुकसान पहुँचा सकती है।

हाल ही में दर्शकों ने मान लिया कि मृणाल की बात किसी ए-लिस्ट अभिनेत्री की तरफ इशारा है। लेकिन सच्चाई यह है कि मृणाल ने न तो किसी का नाम लिया और न ही किसी फिल्म का ज़िक्र किया। इंटरनेट पर मचा हंगामा पूरी तरह से लोगों के अनुमान पर आधारित है। यही वजह है कि न्यूज़ हेडलाइन्स में भी सवालिया निशान लगाए गए हैं, सीधा बयान नहीं, जिससे साफ है कि मृणाल ने किसी का अपमान नहीं किया।

आज जब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग आम बात बन चुकी है, यह हमें याद दिलाती है कि हर पोस्ट और हर बयान के पीछे की पूरी सच्चाई जानना कितना ज़रूरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News