मच अवेटेड फिल्म ''किंगडम'' ने अपने जबरदस्त टीज़र से इंटरनेट पर मचाया तहलका

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली। मच अवेटेड फिल्म "किंगडम" ने अपने जबरदस्त टीज़र से इंटरनेट पर आग लगा दी है! रिलीज़ होते ही ये टीज़र यूट्यूब पर धुआंधार चला और कुछ ही समय में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए। हाई-एनर्जी टीज़र में जबरदस्त इमोशंस और ग्रैंड सिनेमैटिक मोमेंट्स हैं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है। अब जब फिल्म की रिलीज़ करीब आ रही है, मेकर्स ने काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है!

 

विजय देवरकोंडा का इंटेंस लुक और जबरदस्त टीज़र एक धांसू सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का वादा कर रहे हैं! पोस्टर और टीज़र में उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लग रहा है कि फैंस को एक पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस देखने मिलने वाली है। किंगडम (साम्राज्य) अपनी दमदार कहानी और विजय के रॉ, इंटेंस एक्टिंग के साथ इंडियन सिनेमा में एक नया इतिहास रचने आ रही है। अब जब सिर्फ 100 दिन बाकी हैं, तो उनके धमाकेदार कमबैक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी किंगडम एक भव्य सिनेमाई अनुभव का वादा कर रही है, जिसमें विजय देवरकोंडा अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र में विजय का शानदार और जबरदस्त अवतार देखने को मिल रहा है, जो इस बात का इशारा है कि फिल्म एक थ्रिलिंग और इमोशन से भरपूर सफर होने वाली है। फिल्म का म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज़ किया है, जबकि इसके दमदार विजुअल्स गिरीश गंगाधरन ने कैप्चर किए हैं, जो इस प्रोजेक्ट को और भी ग्रैंड बना रहे हैं।

फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून4 सिनेमा ने श्रीकरा स्टूडियोज के सहयोग से किया है। इसे साई सौजन्या और वामसी कृष्णा ने प्रोड्यूस किया है। यह भव्य फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News