अक्षय कुमार की खिलाड़ी सीरीज़ के मेकर्स ने एक धमाके के साथ की वापसी!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 04:22 PM (IST)

मुंबई। प्रसिद्ध खिलाड़ी श्रृंखला फिल्म निर्माता आर्यमन रामसे ने हाल ही में अपनी फिल्म "ड्रीम बिग" का पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें गुरु मान एक अंतरराष्ट्रीय फिटनेस ट्रेनर और सुपर मॉडल हैं, जिन्हें विश्व स्तर पर जाना जाता है। फिल्म के पोस्टर का अनावरण किसी और ने नहीं बल्कि महान भारतीय अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था। आर्यमन ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ फिल्म "फैमिली-टाईज ऑफ ब्लड" के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी फिल्म की शुरुआत की और अब आर्यमैन फिल्म "ड्रीम बिग" के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो एक एक्शन फिल्म है। उनके पिता केशु रामसे का चलन, जिन्होंने अक्षय कुमार के करियर की पहली से ही खाखी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जैसी सभी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया था और अक्षय कुमार के साथ बैक टू बैक 19 फिल्में बनाई थीं।

PunjabKesari

फिल्म सौगंध. भव्य पोस्टर लॉन्च पर शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा हमें फिल्म के मुख्य नायक हैंडसम और डैशिंग गुरुमन, निर्देशक रमेश सिप्पी, अब्बास मस्तान, शाजान पदमसी, राकेश बेदी, ऋतुराज सिंह और कई अन्य देखने को मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News

Recommended News