फरहान अख्तर की ''120 बहादुर'' में दिखेगा रेजांग ला की लड़ाई का वीर गाथा, इसी साल होगी रिलीज
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फरहान अख्तर की आने वाली वॉर फिल्म 120 बहादुर दर्शकों को रेजांग ला की कठिन वादियों में लेकर जाएगी, जो भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे बहादुर लेकिन कम जाने वाले किस्सों में से एक है। 1962 भारत-चीन युद्ध के दौरान हुए ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर बनी इस फिल्म में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने 16,000 फीट की ऊंचाई पर पूरी चीनी बटालियन का मुकाबला किया था। फिल्म का टीज़र अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होगा।
कड़ाके की सर्दियों के माहौल को असली अंदाज में दिखाने के लिए 120 बहादुर पहली भारतीय फिल्म बनी है जिसने स्नो बिजनेस के साथ साझेदारी की है, जो दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल स्नो बनाने वाली कंपनी है। ग्लैडिएटर, हैरी पॉटर, एक्स-मैन, हाउस ऑफ द ड्रैगन, वंडर वुमन 1984 और द विचर, जैसी फिल्मों में काम कर चुकी यह कंपनी अब इस खास भारतीय प्रोजेक्ट के साथ अपने बेहतरीन तकनीकी अनुभव को भारत में लेकर आई है।
फिल्म की कहानी में बर्फ से ढके बड़े-बड़े इलाके बेहद अहम हैं, इसलिए इसमें बड़े पैमाने पर स्नो सेट्स दिखाए जाएंगे, जिन्हें हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी इसी ग्लोबल टीम ने बारीकी से तैयार किया है।
120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैपी स्टूडियोज) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।