6 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म अग्नि, प्रतीक गांधी और दिव्येंदु आएंगे नजर

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी आगामी हिंदी फिल्म अग्नि के ग्लोबल प्रीमियर तिथि की घोषणा की। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन और निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने किया है। इसमें प्रतीक गांधी और दिव्येंदु मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सैयामी खेर, सई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा, और कबीर शाह भी अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर 6 दिसंबर को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

भारत की पहली फायरफाइटर्स पर आधारित फिल्म अग्नि निडरता, सम्मान, और फायरफाइटर्स के बलिदानों को समर्पित एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है। फिल्म में, एक शहर रहस्यमयी आग की घटनाओं की चपेट में आ जाता है, जहां विठ्ठल [प्रतीक गांधी] और उसका साला, समित [दिव्येंदु], जो एक बहादुर पुलिस अधिकारी है, अनिच्छा से मिलकर इस बढ़ते संकट की तह तक पहुँचने का प्रयास करते हैं। आग की लपटों के बीच, फिल्म विठ्ठल की भावनात्मक यात्रा को खूबसूरती से दर्शाती है, जो दुनिया से और अपने परिवार से सम्मान पाने की लड़ाई लड़ता है और अंततः उन अदम्य आत्माओं की हिम्मत को उजागर करती है, जो दूसरों की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

फिल्म पर अपने विचार साझा करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निर्देशक, मनीष मेंघानी कहते हैं, 'हम अग्नि के साथ एक प्रेरणादायक कहानी प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं, जो उच्च तनाव वाले ड्रामा को साहस, एकता और धैर्य जैसे शक्तिशाली विषयों के साथ बेहतरीन ढंग से जोड़ती है। यह फिल्म पहले जवाब देने वाले फायरफाइटर्स की एक अनोखी कहानी है, जहां जीवन और मृत्यु के बीच मानवीय संघर्ष एक सिनेमाई और दृश्य रूप से शानदार कहानी के माध्यम से सामने आती है। यह उन फायरफाइटर्स की कहानी है जो न केवल बाहरी आग से लड़ते हैं बल्कि दिल को छू लेने वाली व्यक्तिगत लड़ाइयों का भी सामना करते हैं। 'अग्नि' प्रभावशाली और प्रासंगिक कहानियाँ देने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों के साथ बहुत गहरा संबंध बनाती है। हम एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ अपने दीर्घकालिक सहयोग को लेकर भी उत्साहित हैं, जिससे हम दुनिया भर के दर्शकों के लिए आकर्षक कंटेंट लाने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।'

निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने साझा किया, 'हम अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम एक ऐसी फिल्म प्रस्तुत कर रहे हैं, जो न केवल फायरफाइटर्स के अडिग साहस को सलाम करती है, बल्कि उन लोगों के बीच गहरे सहयोग को भी उजागर करती है, जो हमारे समाज की सेवा और सुरक्षा में जुटे हैं। यह फिल्म केवल एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि उन रिश्तों और संघर्षों को भी दिखाती है जो तब सामने आते हैं जब जीवन खतरे में होता है। इस अनोखे प्रोजेक्ट को राहुल ढोलकिया ने अपनी प्रतिभा से बखूबी निर्देशित किया है, और हमारे प्रमुख कलाकार प्रतीक और दिव्येंदु ने ऐसी शानदार भूमिका निभाई है जो विश्वभर के दर्शकों को जरूर प्रभावित करेगी। इस फिल्म को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए प्राइम वीडियो जैसा अच्छा साथी और कोई नहीं हो सकता था, जो हमारे लंबे समय से सहयोगी भी हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News