सितारे ज़मीन पर में नजर आएंगे आयुष भंसाली, निभाएंगे ''लोटस'' का खास किरदार
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 04:10 PM (IST)

मुंबई। आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की चर्चा खूब हो रही है। ये फिल्म उनकी 2007 की हिट तारे ज़मीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसका रिलीज़ होना अब बस कुछ समय की बात है। ट्रेलर देख के लोग काफी उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म फिर से एक दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी लेकर आएगी। इसमें दस नए यंग कलाकार भी हैं, जो पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
अब वक्त आ गया है सितारे ज़मीन पर के उन चमकते सितारों से आपको मिलवाने का। मिलिए गुड्डू, सुनील, शर्मा जी, करीम, लोटस, बंटू, सतबीर, राजू, गोलू और हरगोविंद से। ये हैं एक जिंदादिल और जोशीले बच्चों की टोली, जो अपने कोच गुलशन की देखरेख में निकल पड़ी है एक ऐसी यात्रा पर जिसमें है हंसी, मस्ती, मुश्किलें और वो पल जो दिल छू जाएं। फिल्म के मेकर्स ने आयुष भंसाली को सितारे ज़मीन पर के डेब्यू स्टार के तौर पर पेश करते हुए लिखा, "दूर से देखा तो कमाल नज़र आया, पास जाकर देखा तो 'कमााल' था।"🪷 #SitaareZameenPar ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)